Thursday, 30 April 2020

जीवन यूँ ही चलता जायेगा
कभी अच्छा तो कभी बुरा वक़्त आएगा,
हर वक़्त कुछ सिखला कर जायेगा,
और जिसने वक़्त से अच्छी सीख ली,
उसका आने वाला कल सुधर जायेगा,
और जीवन यूँ ही चलता जायेगा!

-दीप्ति त्यागी


Wednesday, 29 April 2020

आप जैसे कलाकार दुनिया में कम बनते हैं,
आज तक आपके हर बोल पर हंसकर आँखे नम होती हैं,
आपका हुनर, आपका फन, हमेशा हर दिल में बसा रहेगा,
आप वो सितारे हैं, जो असल ज़िन्दगी में भी आसमान में चमकते हैं,
और दूर जाने के बाद भी उसी आसमान से सब ज़िंदगियाँ रौशन करते हैं !

भावपूर्ण श्रद्धांजलि | इरफ़ान खान

-दीप्ति त्यागी

Saturday, 25 April 2020

बारिश के मौसम में!


बारिश के मौसम में, अब कपड़े गीले नहीं होंगे,
एक बीमारी ने घर बैठा दिया, कीचड़ से पैर मैले नही होंगे,
मगर उस गरीब की छत से तो अब भी पानी टपकेगा, गरीब तो अब भी अपनी भूख मुश्किल से मिटाएंगे,
कुत्ते अब भी सड़कों पर भूख से रोएंगे, बारिश के जमा पानी से नहाएंगे, प्यास बुझाएंगे,
सोचो उन लोगो का जो परिवार से दूर होंगे, वो लडकियां जिनके इस साल हाथ पीले नहीं होंगे, 
ये समय न तो जीते के लिए आसान है, न मुर्दे क लिए, सोचो उन लोगो का जो इस बीमारी से जूंझ रहे होंगे, 
उस डॉक्टर को तो अब भी तुम्हारी खुशामत के लिए निकलना है, इस महामारी से खुद ही लड़ना है, 
पुलिस तो अब भी तैनात रहेगी, तुम्हारी जान सलामत रहे, इसलिए खुद की जान देगी,
अब घर बैठकर आप क्या कर सकते हैं?  जो सरकार ने माँगा है, वो कर, सरकार की मदद कर सकते हैं,
शुक्रिया कर सकते हैं, इंसानियत के रखवालो का, घर रहकर इस दुनिया की सलामती की दुआ मांग सकते हैं,
क्या पता लग जाए आपकी वो दुआ और मिल जाए इस महामारी से छुटकारा, हम सभी उस ईश्वर से ये प्रार्थना कर सकते हैं!



-दीप्ति त्यागी


Thursday, 16 April 2020

सकारात्मकता :-

“सूर्य की दीप्ति को संध्या में जिस प्रकार चन्द्रमा संपूर्ण करता है,
हृदय और मस्तिष्क के मध्य जिस प्रकार हृदय विजेता होता है,
मृत्यु का जिस प्रकार जीवन की  इच्छाशक्ति से युद्ध होता है,
उसी प्रकार जीवन के हर पथ पर, सकारात्मक सोचना नकारात्मकता पर भारी पड़ता है”

इसलिए सदैव आशावादी एवं सकारात्मक रहना ही उचित है,
क्यूंकि इससे जीवन में कुशलता निश्चित है....!



-दीप्ति त्यागी 

Monday, 13 April 2020


Pandemic thoughts!

“The homes are now cages, but they contain the freedom to live, Said the sages,
“Home is safe and the best place” has been said since ages,
We’ll believe it in future when we’ll turn the history pages.”

-imaginelikedeepti 
Instagram: @deeptiraghavsharma

“ये जहाँ जब जीने का हक मांगता रहा,
इंसान जहाँ के सारे हक छीनता रहा,
अब जो आफत आयी है, ये भी तो इंसानो ने ही बनाई है,
मगर जियेगा अब ये जहाँ, कहर तो बस इंसानो पर बरसेगा,
अब वक्त बस दुआ का है उस रब से, जो शायद अब भी इंसानो की है सुन रहा.. “

-दीप्ति त्यागी

Sunday, 12 April 2020

To those who say they are hurt cause of any reason, go see the ones who haven’t eaten and slept for days. Go meet them who have lost their families, those who are dying of illness. You’ll feel lighter!
#imaginelikedeepti
Pandemic thoughts!

It came and it shall pass,
What will be left, a chaos,
People gone, people living,
Families crying, families surviving,
What will be left, the bravos,
Mostly all strong headed,
Who found it serious, who stayed,
What will be left, the heroes,
Who saved the world, who gave it all,
Who also saw, the downfall,
What will be left, a living earth,
The nature breathing, the sky smiling,
The birds chirping and the animals thriving,
We will see it, while it will all pass!